UP Govt big Announcement Today: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है महिला सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि अब होमगार्ड और शिक्षकों की नई भर्तियों में पुलिस भर्ती की तर्ज पर महिलाओं को वरीयता दी जाएगी राज्य सरकार का दायित्व है कि महिलाओं को न सिर्फ सम्मान मिले बल्कि महिलाओं को सुरक्षा बलों और शासन प्रशासन की संरचनाओं में भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके यह सरकार का प्रयास है।
UP Govt big Announcement Today
उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आगे बढ़ाने तथा समाज और शासन प्रशासन और सुरक्षा में सहभागिता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है अब होमगार्ड और शिक्षकों की नई भर्तियों में पुलिस भर्ती की तर्ज पर वरीयता दी जाएगी बता दें वर्तमान में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए किसी भी तरह की वरीयता नहीं दी जाती है ना ही होमगार्ड में वरीयता देने का प्रावधान है लेकिन इस बार होमगार्ड और शिक्षकों की आने वाली भर्ती में महिलाओं को पुलिस भर्ती की तरह वरीयता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दिए महिलाओं को वरीयता देने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें महिला आर्थिक सशक्तिकरण सूचकांक की प्रस्तुति भी की गई इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किया यह सूचकांक योजना विभाग द्वारा उड़ती फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया था बता दें जिसका उद्देश्य यह है कि राजकीय योजनाओं और कार्यक्रम में महिलाओं को कितना लाभ मिल रहा है इसका पूरा मूल्यांकन किया जा सके और उसमें सुधार लाया जा सके मुख्यमंत्री ने इस नई गर्म और आत्मनिर्भरता की दिशा में उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक कदम बताया है यूपी सरकार ने इस सूचकांक में पांच प्रमुख बिंदु उद्यमिता शिक्षा और कौशल रोजगार आजीविका तथा सुरक्षा तथा आवागमन से जुड़ी सुविधाओं के आधार पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों का मूल्यांकन किया है।
सभी विभागों को दिए सख्त निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक विभाग को निर्देशित किया है कि वे इस सूचकांक के आधार पर ही अपने-अपने कार्यक्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को परी प्राथमिकता देते हुए ठोस कदम उठाते हुए नई योजनाएं बनाएं और महिलाओं को विशेष वरीयता देते हुए उनकी भागीदारी में बढ़ोतरी करें कुछ जिलों में महिलाओं की भागीदारी अपेक्षाकृत कम रही है।
बता दें जल्द ही उत्तर प्रदेश में होमगार्ड और शिक्षकों के विज्ञापन जारी होने वाले हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद महिलाओं के लिए दोनों ही विज्ञापनों में वरीयता देने की बात कही गई है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। सरकार का यह कदम महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ेगा।